दिल्ली: गुरुद्वारा में फंसे 300 लोगों को दिल्ली पुलिस ने स्कूल में शिफ्ट किया
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण 28 मार्च से उत्तरी दिल्ली के मजनू-का-टीला गुरुद्वारा में फंसे लगभग 300 लोगों को नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। ये लोग गुरुद्वारा मजनू-का-टीला में रह रहे थे। लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली और आसपास के इलाके में फंस गए थे। बसों में भरकर सबको नेहरू विहार के …